आशा रहती है बेटों से, पर पूरा करती हैं बेटियां…

0
2549

बोये जाते हैं बेटे..

पर उग जाती हैं

बेटियाँ..

खाद पानी बेटों को..

पर लहराती हैं बेटियां.

स्कूल जाते हैं बेटे..

पर पढ़ जाती हैं

बेटियां..

मेहनत करते हैं बेटे..

पर अव्वल आती हैं

बेटियां..

रुलाते हैं जब खूब बेटे.

तब हंसाती हैं बेटियां.

नाम करें न करें बेटे..

पर नाम कमाती हैं

बेटियां..

जब दर्द देते हैं बेटे…

तब मरहम लगाती हैं

बेटियां..

छोड़ जाते हैं जब बेटे..

तो काम आती हैं

बेटियां..

आशा रहती है बेटों से.

पर पूरा करती हैं

बेटियां..

हजारों फरमाइश से

भरे हैं बेटे….

पर समय की नज़ाकत

को समझती हैं

बेटियां..

बेटी को चांद जैसा

मत बनाओ कि हर

कोई घूर घूर कर देखे..

लेकिन

बेटी को सूरज जैसा

बनाओ ताकि घूरने से

पहले सब की नजर झुक

जाये..

——————-

सभी बेटियों को समर्पित यह रचना हमें वाट्सएप पर प्राप्‍त हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here