इटारसी/ मंगलवार तडके आयकर विभाग के लगभग 100 अधिकारी कर्मचारियों ने करीब 40 वाहनों से इटारसी में आमद दर्ज की। आयकर टीम ने इटारसी के तीन बड़े कारोबारियों के सभी ठिकानों पर रेड की है। जिन कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई है उनमें एक ज्वेलर-कॉलोनाइजर और दो अन्य रेलवे विभाग के खानपान ठेकेदार परिवारों से संबद्ध बताये जा रहे हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि तीनों कारोबारियों की पृष्ठभूमि कांग्रेस पार्टी से नाता रखने वाली है। हालाँकि इनमें से एक ग्रुप ने बीजेपी के नेताओं के साथ भी मधुर सम्बन्ध बना लिए थे। आयकर विभाग को इस छापामारी से क्या हासिल होगा इसका अंदाजा लगाना फिलहाल मुश्किल है। लेकिन जनचर्चा है कि इन कारोबारियों की संपत्ति में पिछले एक दो दशक में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है। देखना होगा आयकर विभाग की यह कार्रवाई आगे क्या रंग लाती है।