इंदौर/ सिक्‍स पैक बॉडी की चाहत के लिए आज के युवा किस हद तक जा रहे हैं इसका एक नजारा इंदौर में देखने को मिला जब सॉलिड बॉडी बनाने के चक्‍कर में एक युवक घोडों का इंजेक्‍शन लगवा बैठा। इसके बाद उसकी जान पर बन आई। डॉक्‍टरों ने उसे संभाल तो लिया लेकिन बात इतनी बढी की पुलिस तक जा पहुंची।

सॉलिड बॉडी के लिए पतले-दुबले लोगों को अकसर प्रोटीन लेने की सलाह दी जाती है। इंदौर में भी ऐसे ही एक जिम ट्रेनर की सलाह पर एक युवक दुकानदार से बॉडी गेनर प्रोटीन और इंजेक्शन लेने गया। दुकानदार ने युवक को घोड़े के रेस वाला इंजेक्शन दे दिया। बॉलीवुड स्टार्स की तरह दिखने की चाहत रखने वाले युवक ने जैसे ही वह प्रोटीन लिया उसकी तबीयत बिगड़ गई।

इंजेक्शन के कारण युवक की नींद 72 घंटे तक उड़ी रही। साथ ही उल्टी और दस्त शुरू हो गए। युवक का सेक्स पावर भी खत्म हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के दौरान पता चला कि उसे गलत प्रोटीन दिया गया है। गलत इंजेक्शन के कारण उसकी तबीयत बिगड़ी है। इसके बाद युवक ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विजयनगर पुलिस ने मीडिया को बताया कि युवक ने दो महीने पहले  ही जिम जाना शुरू किया था। ट्रेनर की सलाह पर उसने एक दुकान से प्रोटीन, एएमपी इंजेक्शन और स्टेरायड ली। अगले दिन इंजेक्शन लिया तो दिल में तेज दर्द शुरू हो गया। साथ ही बेहोशी छाने लगी। 72 घंटे तक नींद नहीं आई और लिवर में सूजन आ गई।

पुलिस ने आरोपी मोहित पाहुजा को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूछताछ के दौरान बताया कि घोड़े और कुत्‍ते पर इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन और दवाइयां कम पैसे में मिलते हैं। वह इन्हें महंगे दामों में इंसानों को बेचता था। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि दुकानदार ने और कितने लोगों को इस तरह के इंजेक्‍शन बेचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here