दमोह/ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्‍यप्रदेश की भाजपा सरकार पर लोगों की उपेक्षा करने और उनकी भलाई का दिखावा करने का आरोप लगाते हुए लोगों से पूछा कि पिछले 18 साल से यहां भाजपा की सरकार है, लेकिन क्या आपके जीवन में कोई बड़ी तरक्की हुई है? क्या आपको रोजगार मिला है? क्या महंगाई घटी है? आज देश की सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही है इस सरकार के पास गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए कुछ भी नहीं है।
शनिवार को दमोह में आयोजित जनसभा में प्रियंका गांधी ने कहा कि आज सरकार बता रही है कि देश का सुनहरा दौर आ गया है लेकिन यह सुनहरा दौर आपकी चौखट तक क्यों नहीं पहुंचा? आप तो गरीब के गरीब हैं। दमोह में आज भी पानी की किल्लत है। आज भी बडी संख्‍या में लोग बुंदेलखंड से पलायन क्यों कर रहे हैं? भाजपा ने 18 साल महिलाओं को बेवकूफ बनाया और चुनाव से दो महीने पहले स्कीम लेकर आ गये, लेकिन उनके झूठ की गारंटी अब नहीं चलने वाली। अब मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। हमारी गारंटी पर इसलिए भरोसा कीजिए, क्योंकि कमलनाथ जी ने 15 महीने में अपनी गारंटियां पूरी करके दिखाईं।
45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज देश और इस प्रदेश में है। जाने कितने सरकारी पद खाली पड़े हैं फिर भी सरकार भर्ती नहीं कर रही है। डीजल, पेट्रोल, खाद, बिजली, पानी सब कुछ इन्होंने महंगा कर रखा है। जब हम जातिगत जनगणना करने और न्याय देने की बात करते हैं तो यह सरकार इसका विरोध करती है। भाजपा के नेता समझते हैं चुनाव के समय पर खोखली घोषणाएं कर दो, धर्म की बात कर लो, जाति की बात कर लो तो चुनाव जीतने की नैया पार हो जाएगी।
आज मध्य प्रदेश में हर दिन 17 बलात्कार हो रहे हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं है। प्रियंका ने कांग्रेस के वचन पत्र की बातों को भी जनता के सामने दोहराया। और कहा आप आने वाली पीढ़ियों और प्रदेश के भविष्य को भी सुरक्षित करने के लिए वोट करें।
भाजपा ने मप्र को चौपट प्रदेश बना दिया- कमलनाथ
प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की सरकार ने मध्‍यप्रदेश को चौपट प्रदेश बनाकर रख दिया है। कांग्रेस सरकार के समय राहुल गांधी ने 7200 करोड का बुंदेलखंड पैकेज देने की घोषणा की थी लेकिन भाजपा ने उसे लोगों तक नहीं पहुंचने दिया। प्रदेश में खेती, स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा सब कुछ चौपट है बस भ्रष्‍टाचार का बोलबाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here