भोपाल, एजेंसीः राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी टीनू जोशी को बर्खास्त करने की सिफारिश की है। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में भारत सरकार को आवश्यक पत्र भेजा गया है। टीनू जोशी के पति आईएएस अधिकारी अरविंद जोशी के बर्खास्तगी के लिए राज्य सरकार पहले ही सिफारिश भेज चुकी है।
अरविंद जोशी और टीनू जोशी के आयकर विभाग ने दो साल पहले छापे की कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में तीन करोड़ नकदी के अलावा करोड़ों रूपयों की नकदी भी मिली थी। आयकर विभाग ने इस पूरी कार्रवाई की जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी थी। आयकर विभाग ने अपनी रिपोर्ट में साफतौर पर लिखा था कि बर्खास्तगी के मामले में राज्य सरकार स्वतंत्र जांच कराकर कोई फैसला ले।
राज्य सरकार ने राज्य आर्थिक अपराध अन्वेंशष ब्यूरों इस पूरे मामले की जांच कराई थी। इस जांच के बाद पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बुच की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर भी अलग से जांच कराई गई थी। जांच कमेटी के सामने जोशी यह नहीं बता पाए कि सवा तीन करोड़ की नकदी और करीब 200 करोड़ की संपत्ति उनके पास कहां से आई। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर ही बर्खास्तगी की सिफारिश की गई थी।