AppleMark

देहरादून, मई 2016/ उत्तराखंड में शक्ति परीक्षण के पहले एक और स्टिंग ने राजनीति को और गरमा दिया है। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में 10 मई को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है। जिसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस-भाजपा दोनों ही पार्टिंयां विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए विधायकों की जोड़ तोड़ के गणित में लग गई हैं। इसी बीच विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर हरीश रावत का एक और स्टिंग सामने आया है।

समाचार प्लस नामक न्यूज चैनल ने यह स्टिंग किया है। इसके सामने आने के बाद भाजपा फिर आक्रामक हो गई है। भाजपा ने खरीदे गए 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। इसके साथ ही कहा है कि हरीश रावत पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए। गौरतलब है कि इसी चैनल ने रावत का खरीद फरोख्त से जुड़ा हुआ एक स्टिंग पहले भी जारी किया था। जिसकी सीबीआई जांच कर रही है।

ताजा स्टिंग में कांग्रेस नेता मदन बिष्ट ने कबूला है कि हरीश रावत ने विधायकों को खरीदा है। न्यूज चैनल के संपादक उमेश कुमार शर्मा द्वारा दिल्ली में की गई प्रेसवार्ता में यह स्टिंग दिखाया गया। कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के बेहद करीबी नेता मदन बिष्ट का स्टिंग किया है। इसमें द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट उन 12 विधायकों के नाम बताते दिख रहे हैं, जिन्हें हरीश रावत ने अपना समर्थन बनाए रखने के लिए लाखों रुपए दिए हैं। रविवार को सामने आए इस स्टिंग से उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है। स्टिंग के मुताबिक कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भंडारी को हरीश रावत ने 25 लाख रुपए दिए हैं। अनुसुइया प्रसाद मैखुरी ने हरीश रावत के सामने एक करोड़ रुपए की मांग की थी, जिसमें से उन्हें 50 लाख रुपए दिए जा चुके हैं। स्टिंग में मदन बिष्ट ने गणेश गोदियाल, राजुकमार, विक्रम सिंह नेगी, विजय पाल द्वारा भी पैसे लिए जाने की बात कही है। स्टिंग में उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने खनन से 27करोड़ रुपए कमाए हैं और एसपी और डीएम भी अवैध खनन के लिए लाखों रुपए लेते रहते हैं। इसमें मदन बिष्ट कह रहे है कि वह खनन माफिया द्वारा उपहार में दी गई फॉरचूनर में घूमते हैं।

हमारे विधायकों को धमकी मिल रही है: रावत

कांग्रेस नेता बिष्ट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि उन्हें और कांग्रेस पार्टी के विधायकों को धमकाया जा रहा है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के विधायकों से लेकर राजनीतिक नेताओं तक को धमकियां मिल रही हैं और उनके फोन टैप किये जा रहे हैं। रावत ने कहा कि हमारे विधायकों को धमकाने के लिये कोई रिश्तेदार के वेश में आ रहा है, कोई शुभचिंतक के रूप में और कोई जान-पहचान वाले के तौर पर मिलने आ रहा है। इसके अलावा हमारे विधायकों को धमकी भरे संदेश भेजे जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने इस आरोप को एक बार फिर दोहराया कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और उनके पुत्र साकेत बहुगुणा ने एक गैंग बनाकर उनकी चुनी हुई सरकार को गिरा दिया।

—————————

इससे शर्मनाक और क्‍या होगा: कोशियारी

भाजपा नेता भगत सिंह कोशियारी ने कहा कि कांग्रेस का सच सामने आ चुका है। हमने कभी विधानसभा भंग करने को नहीं कहा था। ये पहली घटना है जब मनी बिल पर सरकार फेल हुई है। स्पीकर ने गलत निर्णय लिया, उन्हें उसी दिन बर्खास्त कर देना चाहिए था। स्पीकर अगर अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल करे तो क्या करना चाहिए। हरीश रावत हमसे कहते हैं कि भाजपा खरीद-फरोख्त कर रही है लेकिन वो तो खुद इसमें लगे हैं। दूसरा स्टिंग भी सामने आ गया जिसमें वे विधायकों को 25 लाख दे रहे हैं। इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या होगी। इसका मतलब विधायकों का सीएम पर विश्वास नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here