नासिक/ सोने के दीवाने पंकज पारेख का कारनामा उन्हें नामचीन बना गया है। नासिक के येवला तहसील के व्यापारी पंकज पारेख की 4 किलो की सोने की शर्ट गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हुई है। गिनीज के मुताबिक, यह दुनिया की सबसे महंगी शर्ट है।

एक समय येवला के नगराध्यक्ष रहे पंकज मूलतः कपड़ा व्यापारी हैं। बचपन से उन्हें सोने के जेवरात पहनने का शौक है। कारोबार फलाफूला तो उनमें एक नया शौक जागा। पंकज ने नासिक के बाफना ज्‍वैलर्स के साथ मिलकर 4 किलो से कुछ ज्यादा वजन का सोने का शर्ट बनवा लिया। इसे बनाने में 20 कारागीरों को 3200 घंटे लगे और इस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च आया। अब इस शौक ने पंकज को गिनीज रिकार्ड के जरिए दुनिया भर में मशहूर कर दिया है।

पंकज का कहना है कि गिनीज रिकार्ड का मिलना एक सपने के पूरा होने जैसा है। इस शर्ट की इतनी चर्चा हुई कि अमिताभ बच्चन ने मुझे मिलने के लिए बुलाया। पंकज आज भी डेढ़ से दो किलो वजन के सोने के गहने पहनकर चलते हैं। इसके अलावा उन्होंने चांदी के जूते भी बनवाए हैं। वे इस समय येवला नगर परिषद में एनसीपी के पार्षद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here