शाजापुर, मई 2016/ तेज गरमी से बचने के लिए आपने लोगों को कई तरह के उपाय करते तो सुना होगा, लेकिन इसके लिए सूरज को दोषी ठहराने और उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने की बात कभी नहीं सुनी होगी। लेकिन मध्यप्रदेश के शाजापुर शहर में एक व्यक्ति ने भीषण गरमी से परेशान होकर कोतवाली थाने में सूरज के खिलाफ मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का मामला दर्ज कराते हुए, कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शाजापुर के शिवपालसिंह ने थाने में जो रिपोर्ट लिखाई है उसमें कहा गया है कि शिकायतकर्ता पिछले एक माह से आसमान से बरसती आग के कारण शारीरिक और मानसिक रूप से त्रस्त हो गया है। पिछले एक सप्ताह से तो श्रीमान सूर्यनारायण ने अपनी सारी हदें तोड़कर प्रत्येक जीव का जीना दुश्वार कर दिया है। पशु, पक्षी, पेड़, पौधे जल जाने जैसे हालात में पहुंच गए हैं। इसलिए सूरज के खिलाफ की गई शिकायत पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 154 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाए।
इस शिकायत की प्रतिलिपि शाजापुर के पुलिस अधीक्षक को भी भेज गई है।