जिस कॉलेज का निरीक्षण करें, उसकी रिपोर्ट वहीं से ऑनलाइन भेजें। निरीक्षण में कोई कमी पायी जाये तो उसका पृथक से विवरण दें। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश क्षेत्रीय अपर संचालकों की बैठक में दिये। शिक्षा मंत्री ने कहा कि संभाग-स्तर पर शासकीय कॉलेजों के प्राचार्य की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रायवेट कॉलेजों का भी निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि गबन के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही की जाये।
पी.जी. कॉलेज छिन्दवाड़ा के प्राचार्य होंगे निलंबित
शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी प्रकरण पर ओ.आई.सी. समय पर नियुक्त हो। न्यायालय में जवाब-दावा शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने शासकीय पी.जी. कॉलेज छिन्दवाड़ा के प्राचार्य श्री सुभाष लव्हाले द्वारा जानकारी नहीं देने पर निलंबित करने के निर्देश दिये। शिक्षा मंत्री ने कहा कि निलंबन के बाद एक सप्ताह के अंदर आरोप-पत्र जारी कर दिये जायें। उन्होंने कहा कि ओ.आई.सी. पत्राचार की बजाय व्यक्तिगत रूप से आकर जानकारी लें।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिये अधिकारियों की कमेटी गठित कर शीघ्र कार्यवाही करें। अनुकम्पा एवं पेंशन प्रकरण समय-सीमा में निराकृत करें। कर्मचारियों से संबंधित सभी जानकारी कम्प्यूटराइज्ड होनी चाहिये।