दिव्‍यंका पर क्‍यों आया पाकिस्‍तान को गुस्‍सा?

0
1407

भारतीय टीवी सीरियल की चर्चित अभिनेत्री दिव्‍यंका त्रिपाठी पर पाकिस्‍तान की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। इसके चलते हो सकता है कि पाकिस्तान के दर्शक अब ‘स्‍टार प्‍लस’ का लोकप्रिय शो ‘ये है मोहब्‍बतें’ नहीं देख पाएं। आशंका है कि यह सीरियल पाकिस्तान में बैन कर दिया जाए। दरअसल इस सीरियत का कंटेंट ही इसके लिए मुसीबत बन गया है। इस शो में एक सीन पर पाकिस्‍तानी इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। यह संस्‍था पाकिस्‍तान में टीवी के कंटेंट को मॉनिटर करती है।

इस संस्था ने ट्विटर पर एक पोस्‍ट में कहा है कि 1 जून को प्रसारित किए शो में लीड कपल (दिव्‍यंका त्रिपाठी और करन पटेल) अश्‍लील हरकतें करते नजर आए हैं। यह इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया ऑर्डिनेंस 2015 का उल्‍लंघन है। इस सीन में दिव्‍यंका और करन नशे में एक-दूसरे के करीब आते हैं।

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने ‘ये है मोहब्बतें’ को दिखाने वाले उर्दू चैनल को कानूनी नोटिस भेजा है और चैनल को 18 जून तक जवाब देने को कहा गया है। यदि चैनल की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आता या फिर चैनल के जवाब से अथॉरिटी संतुष्‍ट नहीं होती तो मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। इसमें सीरियल को बैन करने जैसी कार्रवाई भी शामिल है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here