इंदौर/ पूरे देश में इन दिनों दल के भाव आसमान छू रहे हैं। मध्‍यप्रदेश में भी कुछ दिनों के भीतर दाल की कीमत 180 से 200 रुपए प्रतिकिलो तक हो गई है। मध्‍यप्रदेश में ज्‍यादातर तुअर दाल की ही खपत होती है लिहाजा इस दाल की किल्‍लत सबसे ज्‍यादा है। सरकार के स्‍तर पर दाल का आयात करने और बाजार में अधिक से अधिक मात्रा में दाल की सप्‍लाई सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में मध्‍यप्रदेश के दाल मिल मालिक भी आगे आए हैं। उन्‍होंने लोगों को सस्‍ती दाल मुहैया कराने की पहल की है।

मिल मालिकों की ओर से इंदौर में सस्‍ती दाल की दुकान खोलकर लोगों को 130 रुपए किलो के भाव से दाल मुहैया कराने की पहल की गई है। इस योजना के तहत एक व्यक्ति को सिर्फ दो किलो दाल दी जाएगी। एसोसिएशन ऑफ पल्सेस मैन्युफैक्चरर्स ने पालदा क्षेत्र में 130 रुपए किलो की दर पर तुअर दाल बेचने का निर्णय लिया है। दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने मंगलवार को दुकान की औपचारिक शुरुआत की। इस दुकान से दी जाने वाली दाल न केवल थोक मूल्य पर होगी, बल्कि गुणवत्ता में भी बेहतर होगी।

मिल एसोसिएशन के मुताबिक प्रदेश में सस्ती दाल देने की शुरुआत इंदौर से हो रही है। इसके बाद कटनी में भी एसोसिएशन ऐसी ही दुकान शुरू करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here