भोपाल/ मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति डॉ. अरुण पांडेय को ‘प्रोफेसर दिव्य दर्शन पंत मेडल’ से सम्मानित किया जाएगा। इस आशय की घोषणा सोसाइटी ऑफ़ बायोनेचरलिस्ट्स की विगत दिनों हुई गवर्निंग कौंसिल की मीटिंग में लिया गया।

डॉ. पांडेय को यह सम्मान अगले माह होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार में दिया जाएगा। प्रोफेसर पांडेय प्रख्यात शिक्षाविद और पादप विज्ञानी हैं। इनके 200 से ज़्यादा शोधपत्र और एक दर्जन से ज़्यादा पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। डॉ. पांडेय ने सात नयी पादप प्रजातियों की खोज की है और इनके सम्मान में कई नयी प्रजातियों का नामकरण इनके नाम पर किया गया है। पादप विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इन्हें पूर्व में भारतीय विज्ञान अकादमी, भारतीय विज्ञान कांग्रेस, भारतीय बोटैनिकल सोसाइटी तथा अन्य अकादमिक सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here