कलेक्टर ने दिए सरपंचों और सचिवों को नोटिस जारी करने के आदेश

रतलाम जिले के बाजना जनपद पंचायत सभाकक्ष में आज विभिन्न ग्रामीण विकास के कार्यो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में एक भी कार्य प्रारम्भ नहीं होने के कारण संबंधित लोगों को जमकर फटकार लगाई.

कलेक्टर ने कहा कि कार्य चालू नहीं होने के लिये जिम्मेदार ग्राम सहायक, सचिवों के साथ ही सरपंच भी है. ऐसे लोग जो कार्य करने में विश्वास नहीं रखते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये.

कलेक्टर ने बाजना जनपद पंचायत की नौ ग्राम पंचायतों में एक भी कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर संबंधित सरपंचों को धारा 40 का नोटिस देने और सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को शोकाज नोटिस देने के निर्देश दिये.

कलेक्टर ने वर्ष 2014-15 के पूर्व के अपूर्ण कार्यों वाले ग्राम पंचायतों के सरपंचों और ग्राम पंचायत सचिवों की दोबारा बैठक 14 मई को बुलायी है. कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिये कि कार्यों को पूर्ण कराने के लिये तत्काल राशि जारी की जाये. जिन लोगों ने गड़बड़ियों की हैं उनसे राशि वसूली की जाये.

साथ ही आगामी बारिश को देखते हुए अगले एक महीने में तालाबों के गहरीकरण, सुदृढ़ीकरण, विस्तारीकरण और क्षमता संवर्धन के लिये 24 घण्टे में प्रशासकिय स्वीकृतिया एवं तकनीकी स्वीकृतियां जारी करने के लिए भी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here