क्‍या आप इस सवाल का हल बता सकते हैं?

1
25118

मध्‍यमत डॉट कॉम के पाठक श्री नीलेश देसाई ने यह सवाल अपने वाट्सएप पर पूछा है। आप भी इसे हल करने की कोशिश कीजिए…

मैं बाज़ार गया हुआ था, मेरे पास पैसे नहीं थे,
रास्ते में मुझे दो दोस्त मिले,
एक ने 1000 का नोट दिया, दूसरे ने 500 का,

1000 का नोट गुम हो गया, मैंने 500 में से 300 रुपए की शॉपिंग की… बाकी बचे 200 रुपए,

200 में से 100 रुपए उसको दिए, जिसने 1000 रुपए दिए थे और 100 रुपए उसको जिसने 500 रुपए दिए थे,

1000 वाले के बाकी बचे 900 रुपए और 500 वाले के 400

यानी 900 + 400 = 1300,

और 300 रुपये की शॉपिंग,

टोटल 1300 + 300 = 1600 हुए,

अब मुझे ये समझ मे नहीं आ रहा कि
मैंने तो 1500 रुपये ही लिए थे,

1600 कहाँ से आये…?

—————-

नोट- नीलेश जी ने इस सवाल का जवाब एक निश्चित अवधि में मांगा है, लेकिन हम अपने पाठकों को विशेष सुविधा देते हुए इसे हल करने के लिए ‘’अनलिमिटेड टाइम’’ का ऑफर दे रहे हैं….

 

1 COMMENT

  1. आपने लिए : 1500/-
    आपने चुकाए : 200/-
    आपके पास हैं : 1300/-

    कुल = 1500/-

    अत:,
    आपने लिए = आपने लौटाए + आपके पास बचे

    300/- को में 1300/- मत जोडीये, उसकी जगह 200/- जोडीये .

    और अगर फिर भी आप 300/- को टर्म में लाना चाहते हो तो निम्न तरह से जोडीये :

    आपने खर्च किये : 300/-
    आपके पास बचे : 200/-
    आपने खोये : 1000/-

    कुल = 1500/-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here