मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है-
नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी
बड़वानी-प्रेम सिंह पटेल
सेंधवा-बसंतीबाई यादव
धार-अनिल जैन बाबा
मनावर- श्रीमती मनु बाई पाटीदार
पीथमपुर-कविता वैष्णव
नगर परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी
जैतहरी-सुनीता जैन
अंजड़-आरती बंसल
पलसूद-रमा वास्कले
राजपुर-मुकेश(पप्पू)कुशवाह
धरमपुरी-डॉ प्रशांत विनोद शर्मा
कुक्षी-मुकाम सिंह किराड़े
राजगढ़-ज्ञानेंद्र मूडत
सरदारपुर-रोमा मंडलोई
ओंकारेश्वर-अंतर सिंह राजाराम बारे
सेमरिया- कुंजीलाल कुशवाह
एक जनवरी को कुल 5 नगर पालिका और 10 नगर परिषद के अध्यक्ष पदों के प्रत्यासी घोषित किए गए हैं। प्रदेश के कुल 19 नगरीय निकायों में चुनाव और एक नगरीय निकाय में उपचुनाव हो रहे हैं। इसमें 6 नगर पालिकाएं और 14 नगर परिषद शामिल है।
नगरीय निकाय के लिए मतदान 17 जनवरी और मतगणना 20 जनवरी को होगी, नामांकन का सिलसिला 27 दिसंबर से शुरू हो गया है यह तीन जनवरी तक चलेगा,नामांकन पत्र सुबह 10:30 से दोपहर तीन बजे तक जमा किए जा सकते है।