नई दिल्ली/ मध्यप्रदेश कैडर के 1979 बैच के आईएएस अधिकारी बिमल जुल्का को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को भारत के मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई। श्री जुल्का इससे पूर्व भारत के सूचना आयुक्त के पद पर कार्यरत थे।
श्री जुल्का इससे पहले केंद्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव रह चुके हैं। मध्यप्रदेश में अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने कई जिलों के कलेक्टर रहने के अलावा जनसंपर्क विभाग के निदेशक की जिम्मेदारी भी संभाली थी। श्री जुल्का की नियुक्ति के साथ ही केंद्र में मध्यप्रदेश के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की सूची में एक और नाम जुड़ गया है। इस समय भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों में जहां राज्य के ऋषि कुमार शुक्ला सीबीआई के प्रमुख हैं वहीं विवेक जौहरी सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक हैं। पिछले दिनों मध्यप्रदेश के ही एक और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओपी रावत भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त पद से निवृत्त हुए हैं। इस समय वे भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले विज्ञापनों की निगरानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित एक महत्वपूर्ण समिति के सदस्य हैं।