नई दिल्ली/ यूनिसेफ इंडिया ने प्रसिद्व बॉलीवुड स्टार, आयुष्मान खुराना को अपना राष्ट्रीय दूत नियुक्त किया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म स्टार ने हर बच्चे के जीवित रहने, फलने-फूलने, सुरक्षित रहने के अधिकारों को सुनिश्चित करने के साथ-साथ बच्‍चों से संबंधित फैसलों में बच्‍चों की आवाज को बढ़ावा देने के लिए यूनिसेफ के साथ हाथ मिलाया है।

इस मौके पर आयुष्मान खुराना ने कहा कि यूनिसेफ इंडिया के राष्ट्रीय दूत के तौर पर बाल अधिकारों की वकालत को आगे बढ़ाना वास्तव में मेरे लिए सम्मान का विषय है। भारत में बच्चे व किशोर जिन मुददों का सामना कर रहे हैं, मेरी भी उनके प्रति उतनी ही चिंता है। यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट होने के नाते, मैंने बच्चों के साथ संवाद किया है और उनसे इंटरनेट सुरक्षा, अभद्र भाषा, तस्वीरों व धमकियों से इंटरनेट पर तंग करना, मानसिक स्वास्थ्य, और लैंगिक समानता पर बात की है। नई भूमिका में, मैं बाल अधिकारों के लिए आवाज को और मजबूत बनाऊंगा। विशेष तौर पर बच्‍चों के उन सबसे अधिक संवेदनशील मुद्दों के समाधान के लिए जो बच्‍चों को सबसे अधिक प्रभावित करते हैं।

आयुष्मान खुराना का स्वागत करते हुए, यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सिंथिया मेककेफरी ने कहा, ‘बीते दो सालों में यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट के नाते आयुष्मान की दृढ़ प्रतिबद्वता ने बाल अधिकारों के संरक्षण के कार्य को बढ़ाने व गति देने में मदद की है। वह भारत के बड़े फिल्मी सितारों में से एक है, और हम रोमांचित हैं कि वे अपनी ताकतवर आवाज का प्रयोग बच्चों के साथ खड़े रहने के लिए कर रहे हैं। यह वह आवाज है जो यूनिसेफ के कार्यों व संस्कृति में उसकी संवेदनशीलता व ज़ज्बे से मेल खाती है। हम उनके साथ अपने वक्त के सबसे अहम बाल अधिकारों के मुददों पर काम करने की आशा करते हैं जिनमें प्रमुख हैं- हिंसा का खात्मा, मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य, लैंगिक समानता और प्रत्येक बच्चे के लिए बेहतर भविष्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here