एयरटेल ने डेढ़ लाख से ज्‍यादा महिलाओं को दी ई-शक्ति

0
1581

भोपाल, मई 2016/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्‍वाकांक्षी कार्यक्रम ‘डिजिटल इंडिया’ को नया मुकाम देते हुए देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने मध्‍यप्रदेश में एक लाख 60 हजार महिलाओं को ई-शक्ति से लैस कर दिया है।

मध्‍यप्रदेश सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में साझीदार होते हुए एयरटेल ने ई-शक्ति अभियान संचालित किया, जिसके तहत सामाजिक जिम्‍मेदारी निभाते हुए कंपनी ने खासतौर से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को ई-शिक्षा देने के साथ ही उन्‍हें इंटरनेट जैसे माध्‍यम के उपयोग के बारे में भी जागरूक किया।

ई-शिक्षा का अर्थ डिजिटल माध्‍यमों के उपयोग को सिखाना और उनके जरिए रोजमर्रा के जीवन को और अधिक सुगम बनाना है। भारत में जिस तरह से इंटरनेट और मोबाइल का उपयोग बढ़ रहा है, उसे देखते हुए ग्रामीण महिलाओं के लिए यह प्रशिक्षण न सिर्फ उन्‍हें संचार के आधुनिक माध्‍यमों से परिचित कराने वाला है, बल्कि उनमें नया आत्‍मविश्‍वास जगाने वाला भी है। इसीलिए इसे ई-शक्ति नाम दिया गया है।

इस प्रशिक्षण के जरिए महिलाएं इंटरनेट और मोबाइल जैसे माध्‍यमों के उपयोग के प्रति अपनी हिचक को दूर कर उनका प्रभावी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इससे न सिर्फ उन्‍हें इंटरनेट पर उपलब्‍ध उपयोगी जानकारी हासिल होती है बल्कि उनमें डिजिटल समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने का हौसला भी पैदा होता है।

मध्‍यप्रदेश सरकार ने ‘ई-शक्ति’ अभियान के तहत स्‍कूल व कॉलेज की छात्राओं और सरकारी विभागों की महिला कर्मचारियों को चिन्हित किया था। अब तक राज्‍य के 25 जिलों में एक लाख 60 हजार महिलाओं को ई-प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

इस प्रशिक्षण में मुख्‍य रूप से इंटरनेट व ई-मेल का उपयोग, यू-ट्यूब की जानकारी, रेलवे आरक्षण जैसी सुविधा उपलब्‍ध कराने वाली वेबसाइट आईआरसीटीसी के अलावा मध्‍यप्रदेश सरकार के पोर्टल्‍स जैसे एमपी ऑनलाइन, मोबाइल एप ‘एमपी मोबाइल’ के साथ-साथ अन्‍य एप्‍स के बारे में भी प्राथमिक ज्ञान दिया जाता है। भाग लेने वाली महिलाओं को इंटरनेट के इस्‍तेमाल के विभिन्‍न तरीके और उनमें इस्‍तेमाल होने वाले उपकरणों के बारे में भी जरूरी जानकारी दी जाती है। सबसे अच्‍छी बात यह है कि यह पूरा प्रशिक्षण हिन्‍दी में दिया जाता है और समझाने के लिए वीडियो का भी उपयोग किया जाता है। ऐसे एक सत्र में प्रतिभागियों की संख्‍या 50 से 60 तक होती है।

एयरटेल के इस अभियान के बारे में भारती एयरटेल के मध्‍यप्रदेश व छत्‍तीसगढ़ के सीईओ वीर इंदर नाथ ने मध्‍यमत डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि इंटरनेट में हमारे समाज को मजबूत, खुशहाल और प्रगतिशील बनाने की अपार क्षमता है। मध्‍यप्रदेश की बेटियां और महिलाएं यह प्रशिक्षण प्राप्‍त करने के बाद इंटरनेट के जरिए सूचनाओं के संसार से सीधे जुड़ सकेंगी। वे न सिर्फ नवीनतम घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्‍त कर सकेंगी, बल्कि उन्‍हें अपने रोजमर्रा के जीवन में आने वाली कई कठिनाइयों के हल इससे मिल सकेंगे। वे आधुनिक समाज के साथ कदमताल कर आगे बढ़ सकेंगी। डिजिटल रूप से साक्षर और सशक्‍त महिलाएं मध्‍यप्रदेश जैसे प्रगतिशील राज्‍य के विकास में बहुत सहायक होंगी और उनके जरिए यह राज्‍य बेहतर भविष्‍य की ओर अग्रसर हो सकेगा। एयरटेल मध्‍यप्रदेश सरकार को इस अभियान में सहयोग कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इसमें भागीदार होकर हम ‘डिजिटल इंडिया’ के बड़े लक्ष्‍य को पाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here