भारतभूषण आर. गांधी

भोपाल/ मध्‍यप्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रभारी डॉ. संदीप पाठक ने कहा है कि उनकी पार्टी किसी अन्य पार्टी का पार्ट नहीं है, आम आदमी पार्टी ए प्लस पार्टी है और मध्यप्रदेश में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने गुजरात में चुनाव लड़ा कांग्रेस कहीं नहीं थी, पंजाब में पार्टी कांग्रेस के खिलाफ लड़ी और जीती भी। संगठन के पुनर्निर्माण पर डॉ. पाठक ने कहा कि मध्यप्रदेश में आप संगठन एक से डेढ़ महीने में गठित हो जाएगा।

हाल ही में मध्यप्रदेश के आम आदमी पार्टी संगठन को बरखास्त किया गया है। बर्खास्तगी के आदेश आप के राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने 29 जनवरी को जारी किए थे। मध्यप्रदेश संगठन की बर्खास्तगी के एक सप्ताह के अंदर बतौर प्रभारी डॉ. पाठक ने भोपाल में कार्यकर्ता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश सभी जिलों के कार्यकर्ता आए थे।

कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले डॉ. पाठक से मध्यमत ने बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि पंजाब और दिल्‍ली की तुलना में आम आदमी पार्टी मध्‍यप्रदेश में अपनी चुनावी संभावना को किस तरह देखती है तो उनका कहना था कि संगठन के बलबूते पर हम चुनाव लड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here