मौसम की गजल

राकेश अचल
हो चले छोटे सिकुड़ कर दिन,कहाँ हो लौट आओ
सुन रहे हो तुम मुझे मोमिन,कहाँ हो लौट आओ
*
रात लम्बी हो चली फिर सर्दियों की जानते हो
डस रही है याद की नागिन,कहाँ हो लौट आओ
*
मै अकेला हूँ किसे आवाज दूँ घनघोर वन में
भूख से व्याकुल खड़ी बाघिन,कहाँ हो लौट आओ
*
बरछियाँ लेकर हवा चलती दिखाई दे रही है
खो गयी है मखमली जर्किन,कहाँ हो लौट आओ
*
हल्फिया मेरे बयानों को हँसी में मत उड़ाना
रह नहीं सकता तुम्हारे बिन, कहाँ हो लौट आओ
*
बह रहा है खून, कोई चूसने वाला नहीं है
चुभ गयी है उँगलियों में पिन,कहाँ हो लौट आओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here