भोपाल, मई 2013/ प्रदेश में कक्षा एक से 10 तक पढ़ने वाली अनुसूचित-जाति वर्ग की करीब 20 लाख 87 हजार बालिका को पिछले वर्ष 68 करोड़ 91 लाख की राशि छात्रवृत्ति के रूप में वितरित की गई है। अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग ने इस वर्ष छात्रवृत्ति के लिये विभागीय बजट में प्रारंभिक रूप से 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

विभाग ने कक्षा एक से 5 तक पढ़ने वाली 7 लाख 52 हजार बालिका को छात्रवृत्ति के रूप में 12 करोड़ 19 लाख एवं कक्षा 6 से 10 तक पढ़ने वाली 13 लाख 35 हजार बालिका को 56 करोड़ 72 लाख की छात्रवृत्ति वितरित की है। छात्रवृत्ति योजना के लिये राज्य सरकार ने आय-सीमा के बँधन को समाप्त किया है। अनुसूचित-जाति कल्याण राज्य मंत्री श्री हरिशंकर खटीक ने विभागीय अधिकारियों को नये शिक्षण सत्र से अजा वर्ग की शत-प्रतिशत बालिकाओं के नाम शालाओं में दर्ज किये जाने के निर्देश दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here