भोपाल, मई 2013/ मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत अनुसूचित जाति के ढाई हजार बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण बीपीओ रिटेल, फेशन डिजाइनिंग, सीएनसी मशीन आपरेशंस आदि रोजगार जनक ट्रेड्स में दिया जायेगा।

इन ट्रेड्स में दिया जायेगा प्रशिक्षण

बी.पी.ओ.रिटेल, हास्पिलिटी, जूट कौशल, फेशन डिजाइनिंग, इंटीरियर, डिजाईनिंग, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, डीजल पम्प, मैकेनिक, डीजल पम्प रिपेयरिंग, कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नैटवर्किंग, कम्प्यूटर एकाउंटिंग, नर्सिंग, दो/चार पहिया वाहन मरम्मत, मोटर ड्राइविंग, इण्डस्ट्रियल आटोमेशन, कौशल विकास, मोटर वाईडिंग, एम्ब्रायडरी, घरेलू विद्युत वायरिंग, गारमेंट्स मैकिंग, नर्सिंग प्रशिक्षण, सिक्योरिटी गार्ड, प्लास्टिक प्रोसेसटेक्निग, सी.एन.सी.मशीनप आपरेशन विविध रोजगार मूलक, स्किल डव्हलपमेंट (कौशल विकास) एवं समकक्ष अन्य रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण आदि हैं। प्रशिक्षण की अवधि एवं समय प्रति सप्ताह न्यूनतम छः दिन और प्रतिदिन चार घंटा होगी।

जरूरी पात्रता

आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य हो, मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो, न्यूनतम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हो, उसके अभिभावकों की वार्षिक आय सीमा एक लाख 20 हजार रूपये से अधिक नहीं हो, आवेदक या अभिभावक बीपीएल श्रेणी के हों या पोस्टमेट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता वाली आय सीमा में आते हों। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक न हो और वह पहले से कहीं नियोजित न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here