भोपाल, मई 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस के अवसर पर ट्रेन्ड नर्सेस एसोसिएशन आफ इंडिया की मध्यप्रदेश शाखा द्वारा आयोजित नर्सेस सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग का पेशा मानव सेवा का उच्चतम उदाहरण है। एक नर्स का दर्जा माँ, बेटी, बहन और अन्य दूसरे रिश्तों से कहीं अधिक ऊपर और सम्मानीय होता है। नर्सें उम्र,जाति और लिंग के भेदभाव से परे मानवता की समान और निःस्वार्थ भाव से सेवा करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी ने की।
राज्यपाल ने श्रीमती माया सतीश, एलियामा कुरियन, मेरी कुट्टी फिलिप, कृष्णा शर्मा, रोज मार्गरेट पॉल, सुशीला राव, शीतबाला वैनेल, मिलरिट्स शैली, सीता राजपूत, रत्ना इसरार, स्नेह लता जेम्स और शशि आर्य गिरि को समर्पित सेवा भाव से मानव सेवा का उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया।
श्री कैलाश जोशी ने कहा कि निःस्वार्थ और अनवरत जनसेवा की यह श्रंखला कभी टूट न पाये इसलिए नर्सिंग के क्षेत्र में अधिकतम महिलाओं को आगे आना होगा। पूर्व में एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्षा डॉ. सुनीता लारेंस ने स्वागत भाषण दिया।