भोपाल, मई 2013/ नायब तहसीलदार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप मध्यप्रदेश को स्वर्णिम बनाने में सहभागी बनें। अपने कार्य को सकारात्मक सोच के साथ पूरी मेहनत, ईमानदारी तथा सहजता से अंजाम दें। सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल यहाँ आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों के 14 सप्ताह के आधारभूत एवं परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कर रहे थे।

श्री अग्रवाल ने नायब तहसीलदारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उन्हें तेजी से बदल रहे सामाजिक-आर्थिक परिवेश में अनेक नई चुनौती का सामना करना होगा। प्रदेश में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के क्रियान्वयन से विभिन्न सेवाओं का लाभ आम लोगों को समय-सीमा में सुनिश्चित करने में नायब तहसीलदार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसके पूर्व श्री अग्रवाल ने सभी प्रशिक्षु नायब तहसीलदार को प्रमाण-पत्र वितरित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here