टीकमगढ़, मई 2013/ पलेरा जनपद के ग्राम मोर पहाड़ी में महाराजा छत्रसाल के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से मोर पहाड़ी उत्सव शनिवार को शुरू हुआ।

आदिम जाति कल्याण राज्य मंत्री हरिशंकर खटीक ने कहा कि यह कार्यक्रम अब प्रतिवर्ष होगा और इस उत्सव में घुड़-दौड़, कब्बडी, घुड़-सवारी जैसी अनेक प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई जायेगी। कार्यक्रम में सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक और पूर्व संसदीय सचिव श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह बेबीराजा ने भी संबोधित किया।

रंगारंग नृत्यों की प्रस्तुति

मोर पहाड़ी उत्सव में आये कलाकारों ने प्रथम दिन बुंदेलखण्ड का बधाई, ढिमरयाई एवं नौरता नृत्य, राजस्थान का झूमर नृत्य, मालवा का गननौर नृत्य एवं आदिवासी लोक नृत्यों सहित अन्य नृत्य नाटिकाओं की मनोहारी प्रस्तुति दी।

प्रदर्शनी लगाई

कार्यक्रम स्थल पर जनसंपर्क, कृषि, मत्स्य पालन, आयुष, महिला-बाल विकास सहित अन्य विभागों द्वारा विकास गतिविधियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनियाँ लगाई गई हैं। जनसंपर्क विभाग द्वारा विकास रथ के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया और शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित साहित्य का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here