ओम वर्मा
राजस्थान के तेजाजी मंदिर सुरसुरा में राहुल गांधी पूजा के बाद उलटी परिक्रमा करने लगे।
जैसे हो वैसे भले, मत ओढ़ो अब धर्म।
पहले धार्मिक काम के, समझो क्या है मर्म॥
दिल्ली उपद्रव : टूलकिट तैयार करने वाली दिशा रवि बेंगलुरु से गिरफ्तार। टूलकिट संपादित करने की बात स्वीकारी।
कल होता था टूलकिट, यानी कुछ औज़ार।
आज ‘दिशाओं’ ने वहाँ, जमा दिए हथियार॥
भारत में वैज्ञानिक डॉ. प्रीतम सिंह ने फ़सल अवशेष से बना दी दुनिया की सबसे शुद्ध हाइड्रोजन। हज़ारों वर्षों की भूगर्भीय प्रक्रिया को 36 घंटों में समेटा।
प्रतिभाओं से है भरा, मेरा देश महान।
इनकी होनी चाहिए, सही समय पहचान॥
वायनाड में राहुल गांधी के इस बयान कि केरल के वायनाड से संसद पहुँचना उनके लिए ताज़ी हवा के झोंके की तरह था, पर भाजपा व अमेठी की जनता आक्रामक हुई।
फँस जाते हैं बोलकर, राहुल जी हर बार।
तिल का करने ताड़ सब, रहते हैं तैयार॥
इंटरनेट मीडिया पर भारत ने कसी नकेल।
आज़ादी हर बात में, अच्छी लगे हुज़ूर।
मर्यादा को ध्यान में, रखना मगर ज़रूर॥