अजय बोकिल
कोरोना से परेशान इस देश में शायद कॉमेडियनों का वक्त भी खराब चल रहा है। एक के बाद एक कॉमेडियनों पर मामले दर्ज हो रहे हैं और कॉमेडियन हैं कि ‘सुधरने’ का नाम नहीं ले रहे। ऐसा लगता है कि अब उन्हें भी ‘बुद्धिजीवियों’ की पांत में रखा जाने लगा है। वरना आठवीं पास कॉमेडियन श्याम रंगीला के ताजा कॉमेडी वीडियो में ‘पेट्रोल को उसका वाजिब हक दिलाने’ के तंज के अलावा ऐसा कुछ नहीं है कि सम्बन्धित तेल कंपनी उसे उस पेट्रोल पम्प मालिक के जरिए धमकाने लगे। श्याम की गलती (अगर है तो) यही कि उसने पेट्रोल के साथ डीजल को भी 100 रुपये लीटर तक पहुंचाने का वादा किया और कहा कि देशहित में हमें इसे सहन करना चाहिए। यह बात भी उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भाषण शैली की नकल करते हुए कही।
लेकिन सवाल यह है कि श्याम की इतनी हिम्मत कैसे हुई कि वह पेट्रोल-डीजल के भावों को लेकर इस तरह कटाक्ष करे कि जिससे राष्ट्र की छवि खराब हो। उसे समझना चाहिए कि ये भाव भी देशहित में ही बढ़ाए जा रहे हैं और जरूरी हुआ तो बढ़ाए जाते रहेंगे। क्योंकि देशहित सर्वोपरि है और पेट्रोल के चढ़ते भाव उसके आगे कुछ भी नहीं है। लोग चाहें तो पेट्रोल-डीजल से गाडि़यां चलाना बंद कर दें या फिर किसान डीजल पंपों पर ताला डाल दें। इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। देश आगे बढ़ता रहेगा। लेकिन श्याम रंगीला जैसे लोग इसका मजाक बनाने का दुस्साहस करेंगे तो तेल कंपनी तो क्या कोई अदना सा पेट्रोल पंप वाला भी इसे सहन नहीं करेगा।
गौरतलब है कि श्याम के इस वीडियो को साढ़े आठ लाख व्यूज मिल चुके हैं। दो मिनट 15 सेकंड के इस वीडियो का अंत इस वाक्य के साथ होता है- ‘हमारा क्या हम तो चल देंगे’, कहकर श्याम अपनी साइकिल उठाकर चल देता है। वैसे श्याम रंगीला को ऐसी मिमिक्री टाइप कॉमेडी के लिए पहले भी झटके लग चुके हैं। इंडियन लॉफ्टर चैलेंज में श्याम ने प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सटीक मिमिक्री की थी, लेकिन आयोजको ने किसी कारण से दोनों ही वीडियो रिजेक्ट कर दिए थे। लेकिन श्याम ने अपना काम जारी रखा।
24 वर्षीय श्याम में किसी की भी मिमिक्री करने की अद्भुत क्षमता है। अपने ताजा वीडियो पर मिल रही धमकियों के बाद श्याम ने एक बयान में कहा कि ‘पता नहीं लोगों की कैसी-कैसी भावनाएँ हैं और कैसी-कैसी छवि है, इस वीडियो से कैसी-कैसी छवि को ठेस पहुँच जाती है। मुझे तो पता भी नहीं चलता।’ श्याम एक जगह पूछता है- ‘‘मेरे को अजीब लगा। मैंने ग़लत क्या कहा था? मैंने किसी भी धर्म के ख़िलाफ़ टिप्पणी नहीं की, किसी भी धर्म-समुदाय पर जोक नहीं बनाया है। ऐसे जोक बनाता हूँ, ऐसी कॉमेडी करता हूँ कि लोगों को हंसी आए और दो-चार दिन में वायरल होकर बात ख़त्म हो जाए।’
लेकिन भले आदमी ऐसी कॉमेडी दो-चार दिन में खत्म नहीं होती। पेट्रोल भले ही खुले में रहने से हवा में उड़ जाए, लेकिन कॉमेडी के कांटे गहरे धंसते जाते हैं, जो निकलते भी हैं तो किसी जेल खाने में। श्याम ही क्या, दूसरे स्टैंड अप कॉमेडियनों को भी समझना चाहिए कि निर्मल हंसी हंसने या हंसाने का वक्त नहीं रहा। जीवन के तनाव बहुआयामी हो चुके हैं। व्यवस्था की आंखें पहले से ज्यादा चौकन्नी हैं। श्याम को डर है कि उसके खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। लेकिन श्याम को मालूम होना चाहिए कि आजकल भावनाएं इतनी ज्यादा ‘नाजुक’ हो गई हैं कि भावनाओं को खुद अपने पर भरोसा नहीं रहा। वो निकलती किसी जज्बे के साथ हैं और लगती किसी दूसरे जज्बे के साथ।
उल्लेखनीय है कि श्याम प्रकरण के दो हफ्ते पहले ही एक और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को बड़ी मुश्किल से देश की सबसे बड़ी अदालत से अंतरिम जमानत मिली थी। वो भी इस बात बिना पर कि जिस आरोप में मुनव्वर को गिरफ्तार किया गया था, उसके ठोस सबूत पुलिस अदालत में नहीं दे पाई थी। हालांकि यह मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। क्योंकि भावनाओं पर लगी ठेस का कोई अंत या कानूनी अंजाम नहीं होता। ठेस, ठेस है। कब हरी हो जाए, कोई नहीं जानता।
इसी तरह कॉमेडियन कुणाल कामरा की सजा अभी तक तय नहीं हो पाई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कॉमेडी से देश की सबसे बड़ी अदालत की मानहानि की है। मानहानि हुई है या नहीं या कितनी हुई है, यह भी अदालत को ही तय करना है। लेकिन मामला जल्द खत्म होगा, ऐसा नहीं लगता। वैसे कुणाल कामरा पर खुला आरोप है कि उनका रुझान वामपंथी है और वामपंथी को तो भूलकर भी कॉमेडी के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। कुणाल ने वह किया और उन्हें अपनी इस ‘भयंकर भूल’ पर कोई अफसोस भी नहीं है।
लेकिन श्याम का मामला तो तीनों से अलग इसलिए है, क्योंकि न तो वह ‘अल्पसंख्यक कॉमेडियन’ है और न ही ‘वामपंथी कॉमेडियन’ है। उसे ‘बुद्धिजीवी कॉमेडियन’ मानना भी मुश्किल है, क्योंकि वह आठवीं तक ही पढ़ा है। शक्लो-सूरत से भी वह ‘आम आदमी टाइप कॉमेडियन’ ज्यादा लगता है, जो चाय की गुमठी, टपरे या चौराहे पर अपनी बात बेधड़क अंदाज में कह जाता है। जिसे दीवारों में सीसीटीवी कैमरों सी जड़ी आंखों का भी डर नहीं लगता। शायद श्याम को भी मिमिक्री के राजनीतिक खतरों का ठीक से अंदाजा नहीं है। लिहाजा बाकी दोनों कॉमेडियनों की तर्ज पर श्याम ने भी यही कहा कि वह उसके वीडियो के कारण पेट्रोल पंप मालिक को हुई परेशानी के लिए तो माफी मांग सकता है, लेकिन वीडियो के कंटेंट के लिए कदापि क्षमा याचना नहीं करेगा।
अब सवाल यह है कि इन कॉमेडियनों में ऐसी हिम्मत आती कहां से है? भीतर से या किसी के इशारे पर? कॉमेडी के जरिए वो राष्ट्र को बचाने में लगे हैं या बर्बाद करने में? वरना कॉमेडी ही करना है तो देश में बहुत से विषय हैं, जिनकी रेंज पत्नी, साली और प्रेमिका से लेकर दवा-दारू, मोटापा, गंवईपन, विपक्षी राजनीतिक पार्टियां तथा फैशन से लेकर पाकिस्तान तक फैली है। इन पर कॉमेडी करें, जी भर करें। लोगों से ज्यादा खुद हंसें। हास्य कवि सम्मेलनों का बूस्टर तो यही विषय हैं।
लेकिन ईंधन के प्रतीक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर कॉमेडी करना भी कोई कॉमेडी है? वो भी किसी नेता की मिमिक्री के अंदाज में? ना भई ना। कॉमेडियनों को याद रखना चाहिए कि पेट्रोल-डीजल जलने पर केवल धुंआ निकलता है। हंसी नहीं! और फिर किसी सरकार का संकल्प या मजबूरियां कॉमेडी का विषय कैसे हो सकते हैं? कोई ज्ञानात्मक संबोधन मिमिक्री का मुद्दा कैसे हो सकता है? ये बात इन नासमझ कॉमेडियनों की समझ में कब आएगी?
बहरहाल इन ‘कॉमेडीजन्य अपराधों’ की श्रृंखला से लगता है कि इन तमाम कॉमेडियनो ने अपनी मर्यादाओं को लांघकर मानो व्यवस्था के खिलाफ कोई नई ‘कॉमिक क्रांति’ तो नहीं छेड़ दी है? उपलब्धियों पर ‘गर्व’ करने के बजाए ‘गर्क’ वाली भाषा में कॉमेडी कर ये देश को गुमराह करने में क्यों लगे हैं? कहीं इनको मुगलता तो नहीं हो गया कि इतना सब करने के बाद भी इनके मुंह खुले रह सकेंगे और लोग इनकी ‘स्टैंड अप कॉमेडी’ को ‘कॉमेडी’ मानकर स्टैंडिंग ओवेशन देते रहेंगे? आज पेट्रोल सौ रुपये लीटर हो गया तो मिमिक्री वीडियो बना डाला। दो सौ रुपये लीटर होगा तब क्या करेंगे?