ओपी रावत होंगे नए मुख्‍य चुनाव आयुक्त 

नई दिल्‍ली/ मध्‍यप्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी रावत देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। रावत, मौजूदा चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति की जगह लेंगे। उनका कार्यकाल 23 जनवरी से शुरू होगा। वहीं अशोक लवासा को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। इनका भी कार्यकाल 23 जनवरी से ही शुरू होगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से रावत का नियुक्ति आदेश जारी करते हुए राजपत्र में लिखा गया है कि- ‘राष्ट्रपति, संविधान के अनुच्छेद 324 खंड (2) के अनुसरण में श्री ओम प्रकाश रावत को 23 जनवरी 2018 से मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त करते हैं।’

नए मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत, मध्य प्रदेश कैडर के तहत 1977 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में आए थे। सेवानिवृत्त IAS अधिकारी रावत भौतिकी में MSc हैं। उन्होंने सामाजिक विकास योजना में स्नातकोत्तर उपाधि (एमएससी) भी की है, जो उन्होंने 1989 में ब्रिटेन से प्राप्‍त की थी।

प्रमुख पदों पर काम किया है

इससे पहले भारत के चुनाव आयुक्त होने के अलावा, रावत ने मध्य प्रदेश में कई प्रमुख पदों पर काम किया है, वे मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री के प्रमुख सचिव रहने के साथ ही वाणिज्य और उद्योग, महिला एवं बाल विकास, जनजाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव भी रहे। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में उन्‍होंने नर्मदा घाटी परियोजनाओं को पूरा करने में उल्‍लेखनीय योगदान किया। वे मध्यप्रदेश के आबकारी आयुक्त भी रहे और उनके समय राज्‍य की आबकारी नीति में कई बड़े बदलाव किए गए।

इनके कार्यकाल में हुए ये चुनाव

चुनाव आयोग में रावत के कार्यकाल के तहत, बिहार, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, असम, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, गोवा, गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधान सभाओं के लिए चुनाव हुए। इसके अलावा राष्ट्रपति के साथ-साथ उप-राष्ट्रपति चुनाव भी उनके कार्यकाल के तहत ही हुआ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here