एक व्यक्ति अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला।
पहले दिन वो बड़ी बहन के घर गया।
जब वो स्नान करने गया तो बड़ी बहन ने भाई के कपड़ों की जेबों की तलाशी ली। जितनी रकम जेब में थी,उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने पास से मिलाकर वापस भाई की जेब में रख दी।
विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।
अगले दिन भाई मंझली बहन के घर गया।
भाई के स्नान को जाते ही मंझली बहन ने भी तलाशी ली और जेब में जितनी रकम थी उतनी ही अपनी तरफ से मिलाकर भाई की जेब में रख दी।
विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।
अगले दिन भाई छोटी बहन के घर गया।
छोटी बहन ने भी जेब की रकम के बराबर रकम भाई की जेब में रख दी।
विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन को भी 2000 रुपए दिए।
घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे।
तो सवाल ये है कि,
तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई, कितनी रकम लेकर घर से निकला था ???
——————–
गणित के धुरंधर, अपना दिमाग लगाएं और बताएं….
देखें सबसे पहले किसका जवाब मिलता है
———————
यह सवाल हमें मध्यमत डॉट कॉम के पाठक श्री सुरेंद्र पॉल ने भेजा है।
2375 रुपये लेकर भाई घर से निकल था। पहली बहन ने 2375 मिलाये तो कुल हुए 4750 जिसमे से 2000 देकर वो 2750 लेकर दूसरी बहन के घर गया। जहाँ उसे 2750 मिले व 2000 गए अंतः बाकी बचे 3500.(2750+2750-2000)
जिसे लेकर वो तीसरी बहन के घर गया। वहाँ उसे 3500 मिले व 2000 गए। बाकी बचे 5000 ।(3500+3500-2000)
वाह क्या बात है
भाई तुम सच में जीनियस हो
yes 2375 rupay lekar bhai apni bahno ke yaha gaya tha
2375 sir Ab m KYA solve kru bk shrivastav ji n solve to Kr hi diya h sr…
2375rupay
2375
2375+2375=4705-2000=2750+2750=5500-2000=3500+3500=7000-2000=5000