मोदी ने कहा- मुलायम और मायावती यूपी के लुटेरे

इलाहाबाद, 13, जून 2016/ उत्‍तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव का शंखनाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलायमसिंह यादव और मायावती पर सीधा हमला बोला और उन्‍हें उत्‍तरप्रदेश का लुटेरा बताया। मोदी ने कहा कि दोनों के बीच अंदरूनी सांठगांठ है लेकिन अब यह पांच-पांच साल की लूट बंद होनी चाहिए। मोदी ने भाषण में राम मंदिर का नाम तक नहीं लिया।

इलाहाबाद में भाजपा के तमाम दिग्‍गज नेताओं की मौजूदगी में हुई विशाल रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने उत्‍तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान निषाद, लोध और राजपूत गठजोड़ के संकेत दिए। उन्‍होंने बार बार कहा- मैं निषादराज की धरती से बोल रहा हूं। उन्‍होंने पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याणसिंह और राजनाथसिंह के कार्यकाल का जिक्र किया।

उत्‍तरप्रदेश की राजनीति को कई सालों से प्रभावित करने वाले राम मंदिर मुद्दे का मोदी ने जिक्र ही नहीं किया और न ही सांप्रदायिक दृष्टिकोण वाली कोई बात कही। अलबत्‍ता उन्‍होंने जातिवाद पर प्रहार कर परोक्ष रूप से आरक्षण के मुद्दे को जरूर छुआ। उन्‍होंने नारा दिया कि उत्‍तरप्रदेश को भ्रष्‍टाचार से, गुंडागर्दी से, जातिवाद से, भाई भतीजावाद से मुक्‍त करना होगा और यह काम भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।

मोदी ने अपना भाषण सपा और बसपा पर हमले तक ही केंद्रित रखा। इससे साफ है कि भाजपा देश के इस सबसे बड़े राज्‍य में कांग्रेस को ज्‍यादा तवज्‍जो नहीं दे रही है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस का सीधे सीधे नाम तो नहीं लिया लेकिन भ्रष्‍टाचार का जिक्र करते हुए यूपीए सरकार पर उन्‍होंने गंभीर आरोप लगाया कि उसने रसोई गैस के 15 हजार करोड़ रुपए खा लिए। ऐसा ही आरोप उन्‍होंने उत्‍तरप्रदेश की अखिलेश यादव सरकार पर लगाया कि केंद्र ने राज्‍य को एक लाख करोड़ रुपए दिए लेकिन वे कहां गए किसी को कुछ पता नहीं।

मोदी ने अपना भाषण ज्‍यादातर युवाओं पर केंद्रित रखा और भाषण के शुरू में और अंत में सभा में मौजूद लोगों से उनके मोबाइल की टॉर्च जलवा कर अपने प्रति समर्थन का इजहार करवाया। उन्‍होंने अपने दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को विपक्ष एवं मीडिया द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि दो साल तो पुराने कारनामों की धूल झाड़ने में लग गए। वो धूल इतनी ज्‍यादा थी कि हमारे अच्‍छे काम भी लोगों को दिखाई नहीं दिए। लेकिन जितने भी सर्वे आए हैं उनमें देश की जनता ने मुझे फर्स्‍ट क्‍लास में पास किया है।

मोदी ने कहा कि हम देश को और यूपी को विकास की राह पर ले जाना चाहते हैं। यही हमारा एजेंडा है और इसी से देश आगे बढ़ सकता है। विकास से ही युवाओं को रोजगार मिलेगा। वही हर मुसीबत का हल है। इस रैली में भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी, मुरलीमनोहर जोशी, केंद्रीय मंत्री राजनाथसिंह, कलराज मिश्र, उमा भारती, मनोहर पर्रिकर के अलावा मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान और गुजरात के मुख्‍यमंत्री भी मौजूद थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here