अकबर के माथे पर चंदन का टीका, एम.पी. सच में अजब है

0
1204

भोपाल, मई 2016/ दिल्‍ली में भाजपा के नेता मुगल शासकों के नाम वाले मार्गों का नाम बदलने की मांग करते ही रह गए और इधर मध्‍यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने कमाल कर डाला। उसने यहां ‘चंदन’ को ‘अकबर’ से रिप्‍लेस कर दिया। अब मध्‍यप्रदेश में चंदन की खुशबू के बजाय अकबर का इत्र चलेगा।

चौंकिए मत, यह मामला न तो किसी इत्र की दुकान से जुड़ा है और न ही शहरों में सड़कों नाम बदलने वाले किसी नगर निगम से। मामला राज्‍यसभा में भेजे जाने वाले उम्‍मीदवारों का है और हाल ही में राज्‍यसभा से रिटायर हुए वरिष्‍ठ पत्रकार चंदन मित्रा की जगह भाजपा ने मध्‍यप्रदेश से एक और वरिष्‍ठ पत्रकार एम.जे. अकबर को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। कहावत मक्‍खी पर मक्‍खी बैठाने की है भाजपा ने पत्रकार पर पत्रकार बिठाया है।

अकबर की राज्‍यसभा उम्‍मीदवारी को लेकर कुछ दिनों से कयासबाजी चल रही थी। भाई लोग यह भी कह रहे थे कि हो सकता है उनका नाम सूची में इस बार न रहे। लेकिन भाजपा ने ऐसा कोई ‘अल्‍पसंख्‍यक’ या ‘सेक्‍युलर’ खतरा मोल नहीं लिया। उसने एम.जे. अकबर को पार्टी के सबसे सुरक्षित समझे जाने वाले राज्‍य मध्‍यप्रदेश से उम्‍मीदवार बनाकर राज्‍यसभा में उनकी पूरी पारी सुनिश्चित कर दी। राज्‍य से दूसरे उम्‍मीदवार अनिल माधव दवे हैं, जिन्‍हें फिर से मौका दिया गया है। अकबर और दवे दोनों ने मंगलवार को भोपाल में अपने-अपने पर्चे दाखिल कर दिए।

उधर कांग्रेस ने भी अपनी एक सीट की संभावना को और ज्‍यादा पुख्‍ता करते हुए मध्‍यप्रदेश के बहुचर्चित व्‍यापमं घोटाले में सरकार के खिलाफ मुकदमा लड़ने वाले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्‍ठ वकील विवेक तनखा पर दांव लगाया है। तनखा मध्‍यप्रदेश से पहले भी लोकसभा और राज्‍यसभा दोनों का चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन सफल नहीं हुए। इस बार कांग्रेस ने बहुत सावधानी से अपनी गोटियां फिट की हैं। तनखा ने सोमवार को कांग्रेस उम्‍मीदवार के रूप में मध्‍यप्रदेश से अपना पर्चा दाखिल भी कर दिया। तनखा की सीट को लेकर कांग्रेस इसलिए भी आश्‍वस्‍त है कि एक तो उन्‍हें जिताने लायक बहुमत उसके पास है, दूसरे विवेक तनखा के कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों में कई बड़े नेताओं से आत्‍मीय रिश्‍ते हैं और कांग्रेस जानती है कि तनखा के ये व्‍यक्तिगत रिश्‍ते भी मतदान होने की स्थिति में उसके बहुत काम आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here