सावधान! वाट्स एप का यह सोना नकली है…

0
1101

इन दिनों आपके वाट्सएप अकाउंट पर आपको भी ऐसे कई संदेश मिल रहे होंगे जिनमें कहा जा रहा होगा कि आखिरकार वाट्सएप गोल्‍ड का राज खुल गया है। इस संदेश में यह बताया जा रहा है कि वाट्स एप ने बहुत ही खास लोगों के लिए वाट्स एप गोल्‍ड नाम से एक सीक्रेट सर्विस चला रखी थी। इसके इस्‍तेमाल की इजाजत दुनिया के कुछ बहुत खास, चुनिंदा या वीवीआईपी लोगों को ही मिली हुई थी। इस एप में कई ऐसे गोल्‍डन फीचर हैं, जो वाट्सएप की सामान्‍य सेवा में उपलब्‍ध नहीं है। जैसे वीडियो कॉलिंग, गलती से भेजे गए संदेश को बाद में भी डिलीट कर पाना, सौ फोटो एक साथ भेज सकना, फ्री कॉलिंग आदि।

संदेश कहता है कि अब इस सेवा का कोड पता चल गया है और सामान्‍य लोग भी इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसे सामान्‍य तरीके से डाउनलोड नहीं किया जा सकता। इसे वाट्सएप गोल्‍ड का इस्‍तेमाल करने वाले व्‍यक्ति की ओर से भेजे गए इन्विटेशन को स्‍वीकार करके ही डाउनलोड किया जा सकता है।

फिर यह संदेश आपको आमंत्रण देता है कि मैं वाट्सएप गोल्‍ड की ओर से आपको इन्विटेशन दे रहा हूं, आप संबंधित लिंक पर क्लिक कर इसका सदस्‍य बन सकते हैं।

लेकिन आप इस संदेश के झांसे में बिलकुल मत आइएगा। हाल ही में इंटरनेट सेवाओं से जुड़ी कई वेबसाइट के अलावा डेक्‍कन हेराल्‍ड अखबार ने खबर छापकर यह बताया है कि यह ऑफर सौ फीसदी फर्जी है। वाट्सएप ने अपनी कोई गोल्‍ड सेवा नहीं चला रखी है। दरअसल यह आपके निजी डाटा या जानकारी तक पहुंचने वाले गिरोह की ओर से बिछाया गया जाल है। वाट्सएप गोल्‍ड के नाम से आपको अपने जाल में फंसाकर वे आपकी कई निजी जानकारी तक सेंध बना लेंगे।

इस तरह के संदेशों का मकसद या तो आप को अपराध का शिकार बनाना या आपके जरिए किसी भी व्‍यावसायिक कंपनी के लिए सर्वे करके आंकड़े जुटाना होता है। वाट्स एप यदि ऐसी कोई सेवा लांच करेगा तो वह खुद बाकायदा अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी देकर, खुद ही उसका प्रचार प्रसार करेगा। वहां ऐसी कोई जानकारी उपलब्‍ध नहीं है।

संदेश में बताए गए लिंक पर यदि आप क्लिक करते हैं, तो एक नई विंडो खुलेगी। या तो उसमें कोई एरर दिखेगी या फिर आपको किसी और लिंक पर जाने को कहा जाएगा। लेकिन ऐसा बिलकुल मत करिएगा, क्‍योंकि ऐसा करते ही आप इंटरनेट की दुनिया के अपराधियों के चंगुल में फंस जाएंगे। उसके बाद आपको भी पता नहीं चल पाएगा कि आपने अपना कितना बड़ा नुकसान कर लिया है।

हम यहां वह संदेश ज्‍यों का त्‍यों दे रहे हैं, जो वाट्सएप यूजर्स को जाल में फंसाने के लिए भेजा जा रहा है। लोग इस संदेश के लालच में आकर एक तो खुद जाल में फंस रहे हैं और दूसरे अपने दोस्‍तों व परिजनों को फॉरवर्ड करके, इस अपराध में भागीदार बनकर उन्‍हें भी जोखिम में डाल रहे हैं। जरूरत इस बात की है कि आप अपने दोस्‍तों व परिजनों को सचाई बताकर इस खतरे से सावधान करें।

हम आपकी जानकारी के लिए यहां वह संदेश भी दे रहे हैं जो इन दिनें वाट्सएप पर धड़ल्‍ले से फॉरवर्ड हो रहा है-

“Hey Finally Secret Whatsapp golden version has been leaked, This version is used only by big celebrities.”Now we can use it too ,WhatsApp Gold Contains many advanced features like WhatsApp Video calling , Delete the messages you sent by mistake , Send more than 100 pics at once ,Free calling ,Change WhatsApp themes and tons of great features. This WhatsApp gold can be activated only Via Invites and I am inviting you. Once you activate this WhatsApp gold , your green icon will change to gold and you can enjoy all features 100% safely. Activate WhatsApp Gold with one click at https://www.goldenversion.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here