नई दिल्ली, मई 2016/ दर्द दूर करने के लिए क्या आप कॉम्बिफ्लैम की गोली खा रहे हैं? यदि हां, तो जरा रुक जाइए। भारतीय मार्केट में उपलब्ध इस बहुत पॉपुलर दर्द निवारक गोली की कई खेप बाजारों से वापस ली जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि देश के दवा मानक नियंत्रक संगठन ने इस गोली की कुछ बैचों में इस्तेमाल की गई मूल दवा को घटिया क्वालिटी का पाया है। यह दवा फ्रांसीसी कंपनी सनोफी द्वारा बनाई जाती है। सनोफी की स्थानीय इकाई ने इस बात की पुष्टि की है कि दवा की कुछ खेप गुणवत्ता संबंधी समस्याओं के चलते बाजार से वापस ली जा रही है। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए नोटिस में कहा है कि कॉम्बिफ्लैम के कुछ बैच स्तरीय गुणवत्ता के नहीं पाए गए क्योंकि यह डिसइंटीग्रेशन टेस्ट में नाकाम रहा। डिसइंटीग्रेशन टेस्ट का उपयोग किसी टैबलेट या कैप्सूल के मानव शरीर में होने वाले प्रभाव का जानने के लिए किया जाता है।