देहरादून, मई 2016/ बहुमत हासिल करने के बाद उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने इसे लोकतंत्र की जीत बताते हुए हाई कोर्ट और सर्वोच्च न्यायालय को धन्यवाद दिया है। रावत ने मीडिया से कहा न्यायपालिका ने संविधान की रक्षा की और लोगों की जनभावना को सम्मान दिया। इससे देश के लोगों का संवैधानिक व्यवस्था पर विश्‍वास बढ़ा है। मैं भारत सरकार और एटर्नी जनरल का भी धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने उदारता दिखाते हुए लिफाफा खुलने के पहले ही उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने का निर्णय लिया।

रावत ने बताया कि कैबिनेट बहाल करने के बाद मैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलूंगा और समर्थन के लिए धन्यवाद दूंगा। मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से भी मुलाकात करुंगा और कहूंगा राज्य को आपके सहायता की जरुरत है। मैं उनसे यह भी विनती करुंगा कि राज्य के साथ मिलकर काम करें। मैं अपनी पार्टी, पीडीएफ, यूकेडी, बीएसपी और निर्दलीय विधायकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें समर्थन दिया। मैं भीम लाल आर्य का भी धन्यवाद देता हूं।

भाजपा को भी धन्यवाद देते हुए रावत ने कहा कि सब पुरानी बातें भूल जाएं और राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करें। पिछला कुछ समय हमारे लिए असमंजस से भरा रहा है, लेकिन अंत भला सो सब भला। रावत ने कहा कि अब हम नई शुरुआत कर सकेंगे और राज्य के हित के लिए यह आवश्यक है। हमने मोदी सरकार का हमेशा साथ दिया है और आगे भी पूरा सहयोग करेंगे। गौर हो कि अब 6 महीने तक तो हरीश रावत की सरकार चलेगी ही क्योंकि 6 महीने तक अब उन्हें बहुमत साबित करने की जरूरत नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here