मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा कॉन्ट्रेक्टर योजना लागू है. लेकिन अब इस योजना को सही मायने में अमली-जामा पहनाने का काम मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी करने जा रही है.
कंपनी ने अपने वर्क मेन्युअल को संशोधित किया है. अब 5 लाख रुपये तक के काम नये कॉन्ट्रेक्टर के माध्यम से कराए जाएंगे. नए कॉन्ट्रेक्टरों को केवल कंपनी में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और उन्हें किसी अनुभव की भी आवश्यकता नहीं है.
अनुभव का पैमाना न रखने से नए कॉन्ट्रेक्टर को मौका मिलेगा. कुछ वर्षों के बाद इन्हीं कॉन्ट्रेक्टरों को अनुभव प्राप्त हो जाएगा और वे बड़े-बड़े बिजली के उपकेन्द्र और लाइनों को बिछाने का काम भी करा पाएंगे.
कंपनी को आशा है कि कार्यशील पूंजी कम होने पर भी इन कॉन्ट्रेक्टरों को कार्य मिल पाएगा और यह धीरे-धीरे अनुभव बढ़ने पर बड़ी राशि के काम ले सकेंगे.
इससे जहां प्रदेश में नए ठेकेदारों को काम करने के नए अवसर मिल सकेंगे, वहीं दूसरी और विद्युत कंपनी से जुड़े निर्माण कार्य जल्दी पूरे होंगे.