बॉलीवुड में विज्ञापने सैलेब्रिटीज का कमाई का एक बड़ा जरिया है, जिस वजह से वो कई तरह के विज्ञापनों में नजर आते हैं. वहीं मलाइका का कहना है कि वो सिर्फ पैसों के खातिर कोई भी विज्ञापन नहीं कर सकतीं.

दरअसल एक फोटोशूट के दौरान जब मलाइका से ये सवाल किया गया कि वो विज्ञापन को किस आधार पर चुनती हैं, तो उन्होंने कहा कि इसके लिए वो काफी ध्यान देती हैं.

मलाइका ने बताया कि ‘मुझे लगता है कि ब्रांड को समझना बेहद जरूरी है. अगर मुझे शराब या सिगरेट का विज्ञापन करने को कहा गया तो मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी. ये मेरी जिंदगी का हिस्सा नहीं हैं.’

उन्होंने आगे कहा , ‘रंग गोरा करने वाली क्रीम के मामले में भी यही बात लागू होती है. अगर मुझे किसी ब्रांड का विज्ञापन करना सही नहीं लगता तो मैं वह नहीं करती.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here