21 जून! जी हां, वही दिन जब आपकी इंस्टा फीड "Happy International Yoga Day!" से ऐसे भर जाएगी जैसे किसी कॉलेज फेयर में मुफ्त केक बंटा हो। 60 साल के नेता से लेकर 16 साल के कंटेंट क्रिएटर तक, सब अपनी ‘योगा मोमेंट’ पिक्चर पोस्ट करेंगे। कोई बीच पर सूर्य नमस्कार करता दिखेगा, तो कोई हरे, नीले, लाल मैट पर ध्यानमग्न मुद्रा में नजर आएगा। लेकिन असली सवाल यह है कि हम वाकई "योग" कर रहे हैं, या फिर सिर्फ "योगा" दिखा रहे हैं? वैसे आज के ज्यादातर युवा के लिए ‘योग दिवस’ शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने का जरिया नहीं बल्कि एंगल का खेल है। सबसे पहले तो परफेक्ट लोकेशन चाहिए, कोई रिफ्लेक्टिव झील हो तो अच्छा, या कम से कम छत पर उगता सूरज। फिर चाहिए योगा ड्रेस जो न तो बहुत ट्रेडिशनल लगे, न ही बहुत सिंपल। उसके बाद 20 मिनट फोटोशूट, 15 मिनट एडिटिंग, और फिर 3 घंटे फीडबैक एनालिसिस यानी लाइक-कमेंट गिनने का ध्यान योग। पर कितने लोग जानते हैं कि यह ‘योग’ कहां से आया। कितने लोगों को पता है कि 'योग' का पहला उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है? क्या आप जानते हैं कि योग को महर्षि पतंजलि ने एक वैज्ञानिक प्रणाली के रूप में संहिताबद्ध... अरे मैं तो भूल ही गई ... संहिताबद्ध शब्द समझने के लिए तो आपको ‘गूगल योग’ करना पडेगा या फिर ‘चैट जीपीटी आसन’ का सहारा लेना होगा। दरअसल भारत में हजारों साल पहले ऋषियों ने तन-मन को संतुलित करने की इस विद्या को विकसित किया था।‘योग’ जब तक खडाऊ-जनेऊ-धोती वालों तक सीमित था, तब तक वह "बोरिंग" और "पुराना" माना जाता था। लेकिन जिस दिन अमेरिका ने ‘धोती’ को ‘स्पैन्डेक्स’ बना दिया और जब से हॉलीवुड की किसी स्लिम फिट एक्ट्रेस ने प्योर व्हाइट लुक में, लैवेंडर मैट पर, सूफी म्यूजिक के साथ उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया वो ‘योग’ नहीं, ‘योगा’ हो गया। और तब से ये अमेरिकी फिटनेस सीक्रेट बन गया। अब पूछिए किसी से कि पतंजलि कौन थे, तो ज्यादातर लोग बाबा रामदेव का नाम लेंगे। लेकिन यही सवाल यदि यूं हो कि कौन-कौन सी हॉलीवुड सेलेब्स योगा करती हैं तो एक लंबी लिस्ट मिलेगी, ब्रांड नाम, योगा मेट और टाइमिंग तक। आज की पीढ़ी को हिंदी में ‘सूर्य नमस्कार’ बोलने में हिचक होती है, लेकिन ‘Sun Salutation’ कहते ही स्वैग महसूस होता है। 'प्राणायाम' सुनते ही लगता है दादी वाला घरेलू नुस्खा, लेकिन ‘Breathwork’ बोलते ही म्यूजिक प्ले होता है। हकीकत यह है कि हमें अपने ही घर की चीजें तब तक Outdated लगती हैं जब तक उन्हें कोई विदेशी Upcycle न कर दे। वही, घर की मुर्गी वाली कहावत... हमें योग का इतिहास भले ही न मालूम हो, लेकिन यह जरूर पता होगा कि हॉलीवुड की कौन सी एक्ट्रेस, सिंगर या फिर इन्फ्लुएंसर ‘योगा’ करती है, क्या पहनकर करती है, किस समय करती है, कैसे फोटो खिंचवाती है या वीडियो बनाती है और कैसे पॉप्युलर हो चुका यह ‘अमेरिकन फिटनेस सीक्रेट’ सबके साथ दिल खोलकर शेयर करती है। योग पहले धोती वाला था, तो वो तो ‘Ewww’ था। लेकिन अमेरिका ने अपनाकर इसे एकदम झन्नाटेदार फैशन के साथ जोड़ा तो वो ‘Cool’ बन गया। नाम भी ‘योग’ से ‘योगा’ हो गया। और अब सब अपने ही Delulu में खोए हुए हैं। और यही वजह है कि 'योग' को पहचान दिलवाने के लिए हमें भी UN से कहना पड़ा कि भैया, इसे International Yoga Day बना दो। हो सकता है कुछ लोग इसी में थोड़ा सुकून ढूंढ लें कि नई पीढ़ी कम से कम ‘योगा’ के बहाने ही सही, शरीर और मन की ओर लौट तो रही है। आज अगर उनका ध्यान इंस्टाग्राम पर योगा पोज देने में है, तो कल शायद वे योगसूत्र पढ़ने भी लगें। ‘अमेरिकन स्पाइस’ मिलाकर ही सही पर कम से कम योग या योगा की शुरुआत तो हो रही है। वैसे, इस बार आपकी योगा पिक किस फिल्टर में होगी? Rise में या Valencia में? या फिर ब्लैक एंड व्हाइट में ताकि 'inner peace' दिखे? पर फिल्टर कोई भी हो, अगर आपकी पिक के साथ ‘गर्व’ भी जुड़ा हो कि यह विद्या इसी देश की देन है, तो समझिएगा कि आप सच में योग कर रहे हैं, योगा नहीं... और सिर्फ ‘पोज’ तो कतई नहीं...!