भोपाल। सभी पेंशन प्रकरणों का निराकरण अब जिला पेंशन कार्यालय करेंगे। साथ ही देयकों के समय पर भुगतान, जीपीएफ खातों में सुधार, पेंशन भुगतान तथा प्रकरणों के निराकरण संबंधी कार्य को लोक सेवा गारंटी में लिये जाने की प्रक्रिया चल रही है।
इस निर्णय की जानकारी यहाँ आयुक्त लेखा एवं कोष श्री टी. धर्माराव ने इंदौर और उज्जैन संभाग के पेंशन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान दी। उन्होंने कहा कि ई-भुगतान के कार्य की व्यापक सराहना हो रही है। अब ई-भुगतान को 100 प्रतिशत किये जाने का लक्ष्य प्राप्त करना है। उन्होंने दोनों संभाग में पेंशन प्रकरणों सहित विभिन्न विषयों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये।