290216n1

किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आम बजट 2016-17 को कृषि विकास की दिशा में एक क्रांतिकारी बजट बताया है। श्री बिसेन ने कहा कि पहली बार किसानों को समृद्ध बनाने की चिंता और संकल्प केन्द्रीय बजट में दिखलायी दिया है।

 

श्री बिसेन ने केन्द्रीय बजट में किसानों और खेती को बढ़ावा देने के लिये किये गये प्रावधान को सही दिशा में उचित कदम बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना, जैविक खेती का विकास, ई-बाजार और किसानों पर ऋण अदायगी का बोझ कम करने के लिये बजट में 15 हजार करोड़ के प्रावधान से किसानों को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि वे अपनी आय दोगुना करने में सफल भी होंगे, जिसका प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प लिया है।

 

श्री बिसेन ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 5,500 करोड़, डेयरी परियोजनाओं के लिये 850 करोड़ और किसान-कल्याण के लिये 35 हजार 994 करोड़ के प्रावधान को किसान हितैषी बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में आवंटन बढ़ाकर 19 हजार करोड़ करने से विकास तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here