भोपाल, नवम्बर 2015/ मध्यप्रदेश के बिजली सेक्टर के इतिहास में 20 नवम्बर को बिजली की माँग का नया रिकार्ड बना है। प्रदेश में 20 नवम्बर को बिजली की माँग 10 हजार 40 मेगावाट दर्ज हुई और बिजली की इस रिकार्ड माँग की पूर्ति सफलता से की गई। प्रदेश में इस दिन 21 करोड़ 47 लाख 12 हजार यूनिट बिजली की सप्लाई की गई। मध्यप्रदेश में कृषि कार्य में सिंचाई के कारण बिजली की माँग 10 हजार मेगावाट के ऊपर पहुँच गई है।
प्रदेश में वर्तमान में घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली प्रदाय की जा रही है। वहीं किसानों को सिंचाई के लिये 10 घंटे सतत रूप से गुणवत्ता पूर्ण बिजली दी जा रही है। ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रमुख सचिव ऊर्जा आई.सी.पी. केशरी और पॉवर मेनेजमेंट कम्पनी के एम.डी. संजय कुमार शुक्ल ने बिजली कम्पनी के अभियंताओं और कार्मिकों को बधाई दी है।