भोपाल, अक्टूबर 2015/ मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के सुफल के रूप में पिछले साल 6 करोड़ 40 लाख पर्यटक भ्रमण पर आये। पर्यटकों की सुख-सुविधाओं के साथ उनकी सुरक्षा पर समुचित ध्यान दिया जा रहा है। इंदौर के प्रसिद्ध राजबाड़ा सहित पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण कुछ अन्य स्थान पर लाइट एवं साउण्ड सिस्टम की शुरूआत जल्द होगी। यह जानकारी आज यहाँ म.प्र. पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित ट्रेवल मार्ट के मौके पर दी गयी। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश-विदेश के पर्यटन और टूरिस्ट संस्थान के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
ट्रेवल मार्ट में प्रदर्शनी और लाइव डेमो आकर्षण का केन्द्र बन रही है। प्रदर्शनी में म.प्र. पर्यटन विकास निगम, गुजरात, छत्तीसगढ़, तेलंगाना समेत अन्य प्रदेश के पर्यटन निगम, एयर इण्डिया, इण्डियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन, रण उत्सव कच्छ, जंगल ऑफ इण्डिया, इण्डिया टूरिज्म मुम्बई, ताज सफारी समेत होटल, हॉस्पिटेलिटी एवं ट्रेवल तथा टूर आदि से संबंधी नामी-गिरामी कम्पनी और एसोसिएशन ने अपने स्टॉल आकर्षक ढंग से प्रदर्शित कर प्रचार साहित्य भी उपलब्ध करवाया है।
प्रदर्शनी में माटी कला बोर्ड, गोंड पेंटिंग, बाघ प्रिंट, एम.पी. मिल्क फेडरेशन, संत रविदास एम.पी. हस्तकला एवं हस्तशिल्प विकास निगम, अतुल्य भारत, उज्जैन में सिंहस्थ-2016 के आयोजन के संबंध में सुरुचिपूर्ण एवं आकर्षक चित्र एवं वस्तुएँ प्रदर्शित की गयी हैं। बड़ी संख्या में आये देश-विदेश के पर्यटन, टूरिस्ट एवं ट्रेवल संस्थाओं के प्रतिभागियों ने प्रदर्शनी के प्रति रुचि प्रदर्शित की।