भोपाल, सितम्बर 2015/ शाला भ्रमण के दौरान प्रायः यह देखने में आता है कि शिक्षक विद्यालयीन समय में तम्बाखू, गुटका, पान-मसाला आदि का सेवन करते हुए व मोबाइल फोन पर बातें, व्हाट्स एप तथा फेसबुक का उपयोग करते पाए जाते हैं। जिससे शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित होती हैं। जिले के समस्त संकुल प्राचार्य, बीआरसी, प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में तम्बाखू, गुटका, पान-मसाला तथा मोबाइल फोन के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाना सुनिश्चित करें।