भोपाल, सितम्बर 2015/ गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने निर्देश दिए हैं कि नगर वाहन सेवा के सभी ड्रायवर, कन्डक्टर का वेरिफिकेशन किया जाये। ड्रायवर, कन्डक्टर ड्रेस पहनें और बैच लगायें। यह कार्यवाही अभियान के तौर पर हो। श्री गौर आज निवास पर पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमान सिंह और एडीशनल एस.पी. ट्रेफिक से यातायात व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर रहे थे।
श्री गौर ने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि के ड्रायवर, कन्डक्टर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। श्री गौर ने रहवासी क्षेत्रों में पटाखा और अन्य विस्फोटक सामग्री के लिए सर्चिंग अभियान जारी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि पटाखा दुकाने नगर के बाहर लगें। श्री गौर ने अत्यधिक तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर भी नियमानुसार रोक के लिए कहा।