भोपाल, सितम्बर 2015/ जीवन में सफलता पाने जरूरी है कि व्यक्ति मेहनत और लगन से अपने काम को अंजाम दे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले की तहसील नसरुल्लागंज के ग्राम छीपानेर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरण के बाद संबोधित कर रहे थे। माँ सुन्दरदेवी महिला कल्याण समिति के तत्वावधान में विद्यालय के छठवीं से बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण मुख्यमंत्री ने किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका सपना है कि मध्यप्रदेश के अधिक से अधिक बच्चे अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हों। उन्होंने जिला कलेक्टर को मेधावी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये अच्छी कोचिंग दिलवाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने जनपद पंचायत नसरुल्लागंज की नौ ग्राम पंचायत- महागाँवजदीद, कलवाना, इटावाकला, गुलरपुरा, सीगाँव, नीमगाँव, तजपुरा, पलासीकला एवं दिगवाड़ के सरपंच को ग्राम पंचायतों को शौच मुक्त करवाने की शपथ दिलवाकर ओ.डी.एफ. प्रमाण-पत्र प्रदान किये।