भोपाल, अगस्त 2015/ उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को जिले से भेजे गए नमूनो का परीक्षण उपरांत प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अमानक स्तर के पाए गए उर्वरक स्कंध लाट एवं बैच पर अनुज्ञापन अधिकारी उर्वरक द्वारा तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।

जारी आदेश में उल्लेख है कि मेसर्स श्रीराम फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स नई दिल्ली का उर्वरक एसएसपी 16 प्रतिशत पी205 लाट नम्बर एमएसपी/2014-15/343 और उर्वरक निर्माता कंपनी मेसर्स चम्बल फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स लिमिटेड गढेपान कोटा (राजस्थान) का उर्वरक डीएपी 18.46 प्रतिशत लाट व बैच नम्बर नवम्बर 2014 अमानक स्तर पर पाए जाने पर जिले में क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here