भोपाल, जून 2015/ मेगी उत्पाद के संबंध में राज्य में अधिकृत इंदौर चौक्सी लेबोरेटरी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मध्यप्रदेश में मेगी के विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पाँच नूडल्स के सेम्पल में मोनो सोडियम ग्लूटामेट (MSG) पाया गया है। इस उत्पाद के बारे में स्थिति स्पष्ट होने तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में जनता के स्वास्थ्य की रक्षा विशेषकर बच्चों में इस उत्पाद के कारण स्वास्थ्य संबंधी कोई तकलीफ न हो इस दृष्टि से मेगी के विक्रय पर प्रतिबंध का निर्णय लिया गया है। मध्यप्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। यदि यह उत्पाद स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं पाया जाएगा तब प्रतिबंध को शिथिल किया जा सकता है।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन संचालनालय के दल ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों से मेगी के नमूने लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशालाओं को भिजवाये हैं। इनके प्रतिवेदन प्राप्त होने पर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here