भोपाल, मई 2015/ मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड नेपाल के भूकम्प-पीड़ितों के लिये 10 हजार कम्बल भेजेगा। प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग श्री प्रवीर कृष्ण ने बतलाया है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भूकम्प-पीड़ितों की सहायता के आव्हान पर शीघ्र ही कम्बल नेपाल भेज दिये जायेंगे।
इस बीच राज्य शासन ने नेपाल की भूकंप त्रासदी से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए बेंक ऑफ इंडिया में मुख्यमंत्री सहायता कोष (नेपाल त्रासदी) खोला है। अब बेंक ऑफ इंडिया से संबंधित सहयोग के लिए मार्केटिंग मैनेजर गिरीश जग्गी के मोबाइल नम्बर 9827234600 पर संपर्क किया जा सकता है।
आम नागरिकों सहित शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों के शासकीय सेवक A/c No. 900710110009394 IFSC Code- BKID-0009007 (CM Relief Fund (Nepal Earthquake)) खाते में अपनी इच्छानुसार राशि जमा करवा सकते हैं। सहायता राशि के चेक/ड्रॉफ्ट मुख्यमंत्री सहायता कोष (नेपाल त्रासदी) A/c No 900710110009394 IFSC Code BKID-0009007 के नाम से भेजे जा सकते हैं। एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से भी राशि खाते में सीधे जमा किए जाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
भूकम्पग्रस्त क्षेत्रों में बिजली के लिये विद्युत वितरण कम्पनियाँ सामग्री उपलब्ध करवायेंगी
मुख्यमंत्री के निर्देश पर नेपाल के भूकम्पग्रस्त क्षेत्रों में बिजली की बहाली एवं सुचारु आपूर्ति के लिये प्रदेश की विद्युत कम्पनियाँ आवश्यक सामग्री विद्युत मंत्रालय भारत सरकार को उपलब्ध करवायेंगी।
ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव आई.सी.पी. केशरी ने प्रदेश की विद्युत वितरण कम्पनियों को इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं।