भोपाल, अप्रैल 2015/ आगामी दो वर्षों में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवक के पी.पी.ओ.उसी दिन जारी हो सकें, जिस दिन वे सेवानिवृत्त हो रहे हैं इसके लिये अभी से कार्रवाई की जाये। शासकीय सेवक जहां- जहां पदस्थ रहे हैं वहां से ”नो डयूज ” मंगाये जायें। विभागीय जांच यदि लंबित है तो उसे शीघ्र पूरा किया जाये। इस आशय के निर्देश संयुक्त आयुक्त (विकास) श्री एम.एल.त्यागी ने दिये हैं। वे आज संभाग में पेंशन प्रकरण निराकरण संबंधी मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में संभागीय पेंशन अधिकारी श्रीमती स्वाति त्रिपाठी ने बताया कि पेंशनर प्रकरणों की स्थिति ऑनलाइन कर दी गई है। इस प्रक्रिया में प्रत्येक पेंशन प्रकरण को एक पी.एन.आर.नंबर दिया जा रहा है। इस नंबर की सहायता से पेंशन प्रकरण भेजने वाला कार्यालय तथा पेंशन अपने प्रकरण की अद्यतन स्थिति पर देख सकते हैं। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों से अनुरोध किया है कि वे पेंशन प्रकरण लगाने के बाद पेंशन कार्यालय से प्राप्त पी.एन.आर.नंबर पेंशनर को अवश्य दें।