भोपाल, मार्च 2015/ राज्य शासन द्वारा भोपाल के पत्रकार भवन के पुनर्निर्माण और उसके भावी स्वरूप के संबंध में शासन को सुझाव देने के लिए समिति का गठन किया गया है। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार संगठनों द्वारा पत्रकारों के हित में नये पत्रकार भवन की आवश्यकता को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा इसके पुनर्निर्माण की माँग की जा रही थी। इस सिलसिले में कलेक्टर भोपाल द्वारा पत्रकार भवन की लीज निरस्त करते हुए नये भवन के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिये जनसम्पर्क विभाग को कब्जा सौंप दिया है।
समिति में पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव, श्री लज्जाशंकर हरदेनिया, श्री गिरिजा शंकर, डॉ. सुरेश मेहरोत्रा, श्री मृगेन्द्र सिंह, श्री अरुण दीक्षित, श्री राजेश सिरोठिया, श्री अनुराग उपाध्याय, श्री ब्रजेश राजपूत, श्री मनोज शर्मा, श्री दिनेश वर्मा, श्री अरुण चौहान, श्री अनिल शर्मा, श्री सुनील शुक्ला, श्री मनीष श्रीवास्तव, श्री नितेन्द्र शर्मा, श्री एस.आर. सिंह, श्री विजय दास, श्री शलभ भदौरिया, श्री एन.पी. अग्रवाल, श्री अवधेश भार्गव, श्री राधावल्लभ शारदा, श्री ओमप्रकाश मेहता, श्री सुरेश शर्मा और श्री गिरीश उपाध्याय को सदस्य बनाया गया है। अपर संचालक जनसम्पर्क श्री मंगला प्रसाद मिश्रा को समिति का संयोजक बनाया गया है।