भोपाल, मार्च 2015/ प्रदेश में 15 नवम्बर, 2014 से शुरू की गई पहल योजना से अब तक 80.79 प्रतिशत एलपीजी उपभोक्ता को केश ट्रांसफर योजना से जोड़ा जा चुका है। राज्य में 65 लाख एलपीजी उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं के आधार नम्बर को उनके बेंक खाते से जोड़ा जा रहा है।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा स्कीम की मॉनीटरिंग के लिये एक सेल गठित किया गया है। एलपीजी उपभोक्ताओं को सबसिडी की राशि उनके बेंक खाते में ट्रांसफर होने पर एसएमएस के जरिये उनके मोबाइल पर भी दी जा रही है। योजना के प्रचार-प्रसार के लिये प्रदेश में एक विशेष अभियान भी चलाया गया और स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली गई। घरेलू एवं व्यवसायिक एलपीजी का प्रदाय ऑइल कम्पनी के नियुक्त 954 डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here